Tuesday 18 January 2022

MCA कोर्स क्या हैं? | एमसीए कैसे करें पूरी जानकारी। [योग्यता, जॉब, सैलेरी, Career ] Mca kya hai puri jankari

By:   Last Updated: in: , , ,

Mca kya hai puri jankari- इस पोस्ट में आप जानने वाले हैं MCA kya hai एमसीए कैसे करें,योग्यता, जॉब, सैलेरी  के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली हैं। तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े, क्योंकि हमने यहाँ पर mca karne ke fayde, बेस्ट कॉलेज के बारे में बताया हैं। 
mca kya hai

तो दोस्तों स्वागत है आपका एक और useful और educational पोस्ट में जिसमे हम आपको बताएँगे क्या है, एमसीए कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में। अगर आप एक स्टूडेंट हैं और आप Computer के field में अपना career बनाने की सोच रहे तो आप बिल्कुल सही  सोच रहे हैं। 

इसे भी पढ़े-

MCA computer course करके आप अपना करियर कैसे बना सकते है हम इस लेख के माध्यम जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं। 

MCA kya hai- एमसीए  क्या है पूरी जानकारी 

दोस्तों आजकल आप देख ही हैं की कैसे Technology के क्षेत्र ने बढ़ोत्तरी होती जा रही हैं ऐसे में Computer  क्षेत्र में हमें career बनाने का अवसर प्राप्त होता हैं। लेकिन हमें यह समझ में नहीं आता की हम कौन सा कोर्स करें। 

वैसे तो computer field में career बनाने के बहुत से course availbale है, जिसमे से MCA course In hindi भी बहुत ही पॉपुलर computer कोर्स हैं। अगर आप को इस इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना  तो आप MCA कर सकते हैं। 

सबसे पहले हम आपको बता देना चाहते है की MCA एक पोस्ट ग्रेजुएट (Master degree) कोर्स हैं। किसे करने के बाद आप कंप्यूटर के लगभग सभी प्रॉब्लम को ठीक करने के काबिल हो जाते हैं। 

जिसमे आपको programing, Application Devolepment, softwere devolepment और web development आदि के  पढ़ाया जाता हैं। 

जैसा की आप जानते यह एक पोस्ट ग्रेजुएट (master degree) कोर्स हैं  इसलिए MCA Computer course करने के लिए आपको ग्रेजुएट होना पड़ेगा। MCA कोर्स करने के योग्यता के बारे में हमने नीचे details में बताया हैं जिसे आप पढ़ सकते हैं। 

MCA ka Full Form एमसीए फुल फॉर्म क्या होता हैं। 

दोस्तों यह एक कंप्यूटर का ही एक post ग्रेजुएट कोर्स हैं जिसे sort में MCA कहा जाता हैं लेकिन इसका पूरा नाम Master of Computer Application होता हैं जिसे हम हिन्दी में कंप्यूटर अनुप्रयोग में मास्टर होना कहते हैं। 

इसके नाम से ही आप समझ सकते हैं कि इस कोर्स में क्या पढ़ाया जाता हैं basically computer information पर आधारित हैं जिसमे आपको कंप्यूटर के हर एक छोटे बड़े एप्लीकेशन डिज़ाइन, वेब डिज़ाइन के feature के बारे में अवगत कराया जाता हैं। 

MCA करने के लिए  योग्यता [Mca eligibility In Hindi]

अब तक तो आप जान चुके है कि mca kya hai एमसीए में क्या पढ़ाया जाता हैं। लेकिन mca करने के लिए आपके पास कुछ योग्यताएँ होना जरुरी होता हैं। 

  • जैसा कि आप जानते हैं कि mca एक पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्यूटर कोर्स हैं अतः एमसीए कोर्स करने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से 50% के साथ ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए हैं। 
  • MCA में एडमिशन मेरिट और entrance exam दोनों माध्यम से होता होता। हैं 
  • बहुत से ऐसे कॉलेज हैं जो मेरिट के आधार पर एडमिशन करते हैं, वही बहुत से ऐसे कॉलेज भी हैं तो सिर्फ entrance exam के आधार पर ही एडमिशन देते हैं। 
  • इसके अलावा समय-समय पर सरकारी संस्थानों में एडमिशन के लिए entrance exam भी कराती हैं जिसे आप पास करके भी Govt school में दाखिला ले सकते हैं। 

MCA kitne saal ka hai ( एमसीए कितने साल का होता हैं ?)

दोस्तों अगर आपने mca करने का मन बना  लिया तो आपको  बता दू की एमसीए का कोर्स 6 सेमेस्टर में बता हुआ हैं जिसे 3 साल के अवधि में पढ़ाया जाता हैं। इसके बाद लास्ट में पुरे 6 सेमेस्टर का एग्जाम लिया जाता हैं। 

MCA में क्या पढ़ाया जाता हैं (Syllabus)

एमसीए के हर subject(syllabus) को 6 Semester के आधार पर वर्गीकृत किया गया हैं। सेमेस्टर के आधार पर mca ke syllabus निम्नलिखित हैं।
Semester 1
Theory Practical
Mathematical Foundation of Computer Science Programming Lab
Accounting and Financial Management Organization Lab
Computer Organization Unix /Linux & Shell Programming Lab
Computer and ‘C’ Programming General Proficiency
Paradigms of Programming
UNIX & Shell Programming row6 col 2
Semester 2
Theory Practical
Organizational Structure and Personnel Management Data Structure Lab
Data and File Structure Using ‘C’ C++ Lab
Object-Oriented Systems in C++ Microprocessor Lab
Computer-Based Numerical & Statistical Techniques General proficiency
Combinatory & Graph Theory
Computer Architecture & Microprocessor
Semester 3
Theory Practical
Computer Networks DBMS Lab
Design & Analysis of Algorithm JAVA Lab
Operating System Microprocessor Lab
Data Base Management System DAA Lab
Internet & JAVA Programming General Proficiency
System Programming
Semester 4
Theory Practical
Visual Basic Software Engineering Lab
Modeling and Simulation Computer Graphics Lab
Software Engineering Visual Basic Lab
Elective I (any one of the following) General Proficiency
Foundation of e-Commerce
Computer Graphics & Animation
Semester 5
Theory Practical
WEB Technology WEB Technology Lab
Elective II (any one of the following) Net FrameWork & C-Lab
Net FrameWork & C Colloquium
ERP System General Proficiency
Elective III (any one of the following)
Management Information System
Semester 6
Last Semester
Industrial Project

MCA में एडमिशन लेने की पूरी प्रक्रिया जाने ?

दोस्तों अब आप जान चुके हैं mca kya hai और आप mca में एडमिशन लेने की प्रक्रिया के बारे में बिल्कुल नहीं जानते तो अब आपको चिंतित होने की जरुरत नहीं हैं। यहाँ पर हमने step-by-step बताया हैं , जिसे आप फॉलो कर सकते हैं। 
  • सबसे पहले आप को 12 वीं के समय ही अपना goal clear कर लेना चाहिए ताकि 12th के बाद आप आसानी से अपने goals की तरफ बढ़ सकते हैं। 
  • अगर आप 12th के बाद कंप्यूटर के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते  है तो BCA (Bachelor of computer Application) से ग्रेजुएट  कर सकते हैं। 
  • अगर आप ने किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट कर चुके हैं तो कोई बात नहीं फिर भी आप MCA कर सकते हैं। 
  • अब आपको Mca करने के लिए Entrance exam की तैयारी करना चाहिए उसके बाद सरकारी संस्थानों द्वारा निकाले गए entrance exam को clear करके दाखिला ले सकते हैं। 
  • अगर आप एंट्रेंस एग्जाम नहीं निकाल पाते तो फिर आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले। 
  •  MCA कोर्स 3 साल  होता हैं। इसे पास करने के बाद आप जॉब करने के योग्य हो सकते हैं। या खुद का web development, Application development आदि का Startup भी शुरू कर सकते हैं। 

Mca ki fees kitni hai /MCA की फीस कितनी होती है?

दोस्तों आपने जान लिया एमसीए क्या होता हैंMca kaise kare लेकिन एक बात जो बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसके  बारे में छात्रों में अक्सर confusion रहती हैं कि Mca karne me kitna fees lagata hai तो आपके जानकारी के लिए बता दें कि mca ki fees सभी कॉलेजों में समान नहीं होता हैं। 

लेकि सभी कॉलेजों के औसतन फीस 30000 से 200000 तक हो सकती हैं। लेकिन अगर आप सरकारी कॉलेज से mca करने है तो आपको बहुत कम फीस देने होते हैं। 

एमसीए के बाद नौकरी/ mca job opportunities

MCA की कंप्यूटर के field का  कोर्स हैं और आप जानते हैं कि दुनिया में कंप्यूटर की मांग कितनी बढ़ती चली जा रही हैं। इसलिए इस क्षेत्र में नौकरी की कोई कमी नहीं हैं। आप नीचे दिए गए कंप्यूटर के फील्ड में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 
  1. Software Application Architect
  2. Project Manager
  3. Software Engineer
  4. Software Programmer
  5. Systems Analyst
  6. Software Developer
इसके अलावा आप को इन क्षेत्रों में भी जॉब  अवसर मिलते हैं। 
  1. Software Development
  2. Design Support and Data Communications 
  3. Stock Exchanges
  4. Banking Sector
  5. Government Agencies
  6. Networking
  7. Companies
  8. Schools and Colleges
  9. Database Management

बीसीए करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

यह सवाल तो आपके मन में जरूर आता होगा कि 3 साल के कोर्स और इतने फीस देने के बाद इसमें सैलरी कितनी मिलेगी तो इसमें भी  सैलेरी के अलग अलग स्कोप हैं। जैसे 
  • अगर आप के पास कोई experience नहीं हैं तो को शुरुआत में 15000 से 30000 तक की सैलरी मिलती हैं। 
  • अगर आपके पास जैसे- जैसे experience होता जाता हैं तो यह बढ़कर 25000 से बढ़कर 50000 तक पहुंच जाती हैं। 
  • अगर आपको 5 से 10 साल तक की experience हो जाता हैं तो आपको 50000 से 90000 तक हो सकती हैं। 
  • अगर आपकी  विदेश में कही Job लग जाती है तो वहां पर आपको 100000 से 250000 तक भी सैलरी मिलती हैं। 

MCA  करने के फायदे ?

दोस्तों अगर आप MCA करने जा रहे  हैं तो आप बिल्कुल शौक से करें क्योंकि इस field में बहुत ही scope हैं क्योंकि इस कोर्स को करने के आपको निम्न फायदे हैं। 
  • MCA करने के बाद आप computer के field में आसानी से work कर सकते हैं। 
  • इस कोर्स को करने के बाद आप IT कम्पनी में आसानी से जॉब कर सकते हैं। 
  • Mca करने के बाद आप software engineer बन भी बन सकते हैं। 
  • इसके अलावा आप बैंकिंग और नेटवर्किंग field में भी वर्क कर सकते हैं। 
आपने क्या सीखा ?
तो दोस्तों आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना MCA kya hai और mca course kaise kare के बारे सभी जानकारी को शेयर किया गया हैं एमसीए क्या हैं, और एमसीए कैसे करें से संबंधित कोई भी dout हो तो कमेंट में हमसे जरूर पूछें। और जानकारी पसंद आयी हो तो इसे शेयर करना न भूले। 
इसे पढ़े-

No comments:
Write comment

अपना महत्वपूर्ण सुझाव कमेंट में जरूर बताएं।