Saturday 19 November 2022

B.com क्या हैं। बी.कॉम कैसे करें | B.com kya hai puri jankari

By:   Last Updated: in: ,

क्या आप एक स्टूडेंट हैं और B.com करना चाहते हैं। और जानना चाहते हैं  तो B com kya hai और बी कॉम कैसे करें? तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हुए। 

इस पोस्ट में हम जानेंगे बी. कॉम क्या हैबीकॉम करने के फायदे क्या क्या हैं बीकॉम की फीस कितनी है, और यहाँ पर बीकॉम से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करने वाले हैं। 
b.com kya hai
जैसा आप जानते हैं कि Education हमारे जीवन का अहम हिस्सा हिस्सा हैं। शिक्षा के बिना सब कुछ अधूरा ही रहता हैं। अतः सब विद्यार्थी चाहते है कि वे अपने जीवन में कुछ बड़ा मुकाम हासिल करें। और उसके लिए उन्हें अपना goal सेट करना होता है। 

बहुत से छात्र जो पहले से ही अपना goal बनाकर रखते हैं और उसी के अनुसार शिक्षा ग्रहण करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे ही छात्र है जो 12वीं के बाद अपना career बनाने की सोचते है। और उसके अनुसार आगे का कोर्स करते है। 

अगर आपने सोच लिए हैं कि आपको Finance, Banking, Income tax या Business आदि के क्षेत्र में career बनाना है तो आप B.com कर सकते हैं। इसलिए हमने इस पोस्ट में b com kya hai बी कॉम कैसे करें। इससे सम्बंधित सभी जानकारी दी हैं जो आपको लिए बहुत ही हेल्पफुल साबित होगी। 

B com kya hai - बीकॉम क्या है?

B.com एक underGraduate कोर्स हैं जिसके अंतर्गत आपको Finance, Banking, Income tax और Business आदि के बारे में पढ़ाया जाता हैं। यह Accounting से Related अंडर ग्रेजुएट कोर्स है। 

इसे भी पढ़े

अतः जिन छात्रों को बैंकिंग, एकाउंटिंग या व्यापार के क्षेत्र में अपना career बनाना होता है। वे 12th के बाद बी.कॉम कर सकते है। 

साधारण शब्दों में समझे तो जिस प्रकार से आप 12th  पास करने के बाद BA, BSC, या BCA कोर्स करते हैं। उसी प्रकार बीकॉम भी एक ग्रेजुएशन का ही कोर्स हैं। 

बीकॉम एक  ग्रेजुएशन कोर्स है जिसे करने के बाद आपको Graduate की degree मिल जाती हैं। जिसके बाद आप जॉब के लिए Apply कर सकते है या आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं। 

यह 3 year का ग्रेजुएशन कोर्स हैं जिसे 6 सेमेस्टर  विभाजित किया गया हैं। आपको हर सेमेस्टर पढ़ने के बाद एग्जाम देना होता हैं उसके बाद आप आगे की सेमेस्टर पढ़ते हैं। 

अगर आपको Accounting के फील्ड में जैसे  Finance, Banking, Income tax या बिज़नेस मैनेजमेंट आदि में इंटरेस्ट है तो आपके लिए B.com जरूर करना चाहिए। मुझे आशा है कि अब आप जान चुके हैं की b com kya hai बीकॉम क्या होता हैं। अब हम आगे बीकॉम से रिलेटेड अन्य जानकारी के विषय में बताने वाले हैं। 

B.com full form In Hindi [ बीकॉम का पूरा नाम क्या हैं]

B.com 12th के बाद किया जाने वाला ग्रेजुएशन डिग्री वाला कोर्स हैं। जिसका पूरा नाम bachelor of commerce हैं। जिसका हिंदी में मतलब वाणिज्य स्नातक होता हैं। 

B.com kaise kare In Hindi

अब हम आपको यहाँ पर बताने वाले हैं B com kaise kare आपको बीकॉम करने के लिए क्या करना होता इसकी पूरी जानकारी मिलने वाली हैं तो चलिए जानते हैं बी.कॉम कैसे करें। 
  • B.com एक ग्रेजुएशन कोर्स हैं इसलिए इसे करने के लिए करने के लिए 12th पास होना अनिवार्य होता हैं। आप 12वीं कामर्स या साइंस से कर सकते हैं। 12th किसी भी वर्ग से हो तो भी आप बीकॉम कर सकते हैं। 
  • B.com में एडमिशन लेते वक्त आप रेगुलर क्लास जरूर लें ताकि आपको Accounting से संबंधित जानकारी अच्छे से मिल सके। 
  • बीकॉम में एडमिशन लेने के दो तरीके होते हैं पहला 12वीं के बाद Entrance exam देकर किसी अच्छे कॉलेज में अपना दाखिला ले सकते हैं। 
  • दूसरा तरीका बहुत से ऐसे भी कॉलेज हैं जो बिना एंट्रेंस एग्जाम के ही आपके 12th  के आधार पर एडमिशन दे देते हैं लेकिन इनमे आपको कुछ अतिरिक्त fees  की जाती हैं। 
आपने देखा की बी.कॉम में admission किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। सरकारी कॉलेज में admission लेने के लिए आपको entrance एग्जाम देना होता हैं निचे अलग अलग कॉलेजो के एंट्रेंस एग्जाम दिए गए है जिसे आप पास करके बी.कॉम में admission ले सकते हैं। 
  • IPU CET
  • AIMA UGAT
  • BHU UET
  • NPAT

B.com entrance exam syllabus

अब आप सोच रहे ही entrance एग्जाम का सिलेबस कैसा होता होगा तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं हैं क्योंकि b.com entrance exam syllabus निम्नलिखित हैं। 

बी कॉम करने के लिए कितने परसेंट चाहिए? 

दोस्तों आपने जान लिया B com kya hai और कैसे करें। अब आप जानेंगे बीकॉम कोर्स करने के लिए करने के लिए क्या शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए। 
  • सबसे पहले आपको 12th में Commerce या  PCM, PCB सब्जेक्ट से कम कम 50% से पास होना अनिवार्य होता हैं। 
  • आपके पास आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे- आधार, मार्कशीट इत्यादि। 

बीकॉम कितने साल का होता है?

बहुत से छात्रों में इस बात को confusion रहता है कि B.com ka course kitne saal ka hota hai  तो आपको बता दूँ कि यह एक बैचलर डिग्री कोर्स हैं जो पुरे 3 वर्ष का होता हैं। जिसमे कुछ 6 सेमेस्टर होता हैं, प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता हैं। 

B.com me kitne subject hote hai

B.com में कॉमर्स से जुड़े सभी कई Subject होते हैं। अलग अलग कॉलेज में different subject भी होते हैं। लेकिन सामान्यतः नीचे दिए गए syllabus के आधार पर ही पढ़ाये जाते हैं।
 
हमने नीचे Syllabus के आधार पर बी.कॉम में पढ़ाये जाने वाले विषय को बताया हैं जिसे देख सकते हैं। हर वर्ष में 2 सेमेस्टर पढ़ाया जाता हैं। 

बीकॉम प्रथम वर्ष में कौन कौन से विषय होते हैं?

नीचे आपको बीकॉम प्रथम वर्ष के विषयों के आधार पर पढ़ाया जाने वाला सेमेस्टर के विषय में बताया गया हैं। 
1st Semester Subject
  • Environmental Studies
  • Financial Accounting
  • Business Organisation And Management
  • English Language
2st Semester Subject
  • Language- English/Hindi/Modern Indian Language
  • Business Law
  • Business Mathematics and Statistics
  • Hindi/Modern Indian Language

बीकॉम द्वितीय वर्ष में कौन कौन से विषय होते हैं?

नीचे आपको B.com 2nd year Subject के आधार पर पढ़ाया जाने वाला सेमेस्टर के विषय में बताया गया हैं। 
3st Semester Subject
  • Company Law
  • Income Tax Law and Practice
  • Hindi/Modern Indian Language
  • Computer Application in Business
4st Semester Subject
  • Business Communication (Hindi/English)
  • Corporate Accounting
  • Cost Accounting
  • E-Commerce

बीकॉम तृतीय (Final) वर्ष में कौन कौन से विषय होते हैं?

B.com final year में आपको कुछ optional Subject भी दिया जाता हैं जिसमे से आप एक-एक सब्जेक्ट को चुन सकते हैं। 
5st Semester Subject
इनमें से कोई एक चुन सकते हैं। 
  1. Human Resource Management
  2. Principles Of Marketing
  3. Auditing and corporate Governance 
इनमें से कोई एक चुन सकते हैं। 
  1. Fundamentals of Financial Management
  2. Indirect Tax Law
  • Entrepreneurship 
  • Principles of Micro Economics
6st Semester Subject
इनमें से कोई एक चुन सकते हैं। 
  1. Corporate Tax Planning 
  2. Banking and Insurance
  3. Management accounting
  4. Computerised Accounting System
इनमें से कोई एक चुन सकते हैं। 
  1. International Business
  2. Office Management and Secretarial Practice
  3. Fundamentals of Investment
  4. Consumer Protection
  • Personal Selling and Salesmanship
  • Indian Economy
आपने देखा कि ऊपर हर वर्ष के सेमेस्टर बटें हुए हैं जिन्हें आपको पढ़ाया जाता है।इसके अतिरिक्त और final year में आपको कुछ अतिरिक्त सब्जेक्ट मिलते हैं जिसे आप अपने Interest के अनुसार चुन सकते हैं। 

बीकॉम की फीस कितनी है?

आपने अब तक जान लिया हैं B com kya hai बी.कॉम कैसे करें। और बी.कॉम में क्या क्या पढ़ाया जाता हैं। अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि बी.कॉम करने के लिए कितना फीस लगता हैं। 

तो आपके जानकारी के लिए बता दे की यह पूरी तरह आपके क्षेत्र और university के ऊपर depend होता हैं। लेकिन आपको यहाँ पर पर अनुमानित फीस के बारे में बताने का प्रयास किया है जिससे आपको कुछ आईडिया मिल सके। 

बी.कॉम करने के लिए भारत में 5000 से 50000 तक हो सकती हैं। लेकिन यह हर राज्य के university के ऊपर भी निर्भर करता हैं। अतः आप admission लेने से पहले fees के बारे में अपने यहाँ कन्फर्म कर लें। 

बीकॉम करने के फायदे - b com karne ke fayde

दोस्तों बीकॉम का bachelor degree है जिसे पूरा करने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते हैं, और आपको ग्रेजुएशन की डिग्री भी मिल जाती हैं। इसके अलावा आप आगे की पढ़ाई जैसे M.com, M.ca, और MBA की पढ़ाई करने के काबिल हो जाते हैं।
 
नीचे b com karne ke fayde निम्नलिखित हैं। 
  • सबसे पहले आप graduate हो जाते हैं। 
  • आप बी.कॉम करने के बाद Accounting  फील्ड में job के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। 
  • B.com करने के बाद आप CA (chartered accountant) की भी पढ़ाई कर सकते हैं। 
  • B.com करने के बाद आप Finance और Tax के field में अच्छी पकड़ हासिल कर लेते हैं। 
  • खुद के business चलाने के काबिल भी हो जाते हैं। 

बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी

अगर आप सोच रहे हैं कि  करने के बाद कौन कौन सी सरकारी नौकरी मिल सकती हैं। तो नीचे आपको बी.कॉम से related नौकरी के बारे में बताया गया हैं जिसमे आप अपना career बना सकता हैं। 
  • Banking & Insurance
  • accountant
  • Chartered accountant
  • civil service job
  • company secretary
  • stock brokerage
  • HR
  • Indian Railway
  • tax consultant
  • income tax department

Top 10 b.com colleges in India 

नीचे आपको भारत के कुछ बेस्ट कॉलेज के लिस्ट दिया गया हैं जिनमे आप entrance exam पास करके एडमिशन ले सकते हैं। 
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी – चंडीगढ़ 
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी – लखनऊ 
  • हंस राज कॉलेज – न्यू दिल्ली 
  • श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स – न्यू दिल्ली 
  • जैन यूनिवर्सिटी – बंगलोरे 
  • बीबीडी यूनिवर्सिटी – लखनऊ 
  • एनआईएमएस यूनिवर्सिटी – जयपुर 
  • निज़ाम कॉलेज – हैदराबाद 
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजिस्थान – जयपुर 
  • गार्डन सिटी यूनिवर्सिटी – बंगलोर 

बीकॉम के बाद क्या करना चाहिए?

बी.कॉम करने बाद बहुत से छात्रों के मन में यह प्रश्न जरूर से आता होगा कि B.com ke baad kya kare तो यह आपके ऊपर निर्भर करता हैं। अगर आप Job करना चाहते हैं। ऊपर आपको इसके जॉब के बारे में बताया गया हैं। 

बी.कॉम के बाद आप निम्नलिखित कोर्स को कर सकते हैं। जो आपको और भी जानकारी प्रदान करती हैं। तथा career बनाने के और भी रास्ते खुल जाते हैं। 
  1. MBA
  2. Stock Brocking
  3. LLB
  4. M.com
  5. Certified Public Accountant 
  6. Charted Financial Analyst (CFA)

अपने क्या सीखा?
इस पोस्ट के माध्यम बताया गया हैं B com kya hai बी.कॉम कैसे करें। जिसमे B.com karne ke fayde से लेकर इससे syllabus और सब्जेक्ट से सम्बंधित सभी जानकारियों को कवर करने का प्रयास किया गया हैं। अगर आपको बी.कॉम क्या हैं। से संबंधित किसी भी प्रकार का Confusion हो तो कमेंट में हमसे जरूर पूछे। 

इसे भी पढ़े-

No comments:
Write comment

अपना महत्वपूर्ण सुझाव कमेंट में जरूर बताएं।