Tuesday 31 May 2022

Information kya hai | इनफार्मेशन क्या होता हैं ? [ Information in Hindi ] 2022

By:   Last Updated: in: ,

कभी न कभी आपके मन में भी विचार आ रहा होगा कि Information kya hai ? (what is information in hindi) इनफार्मेशन किसे कहते है। और information ka matlab kya hai.इन सवालों का जवाब आपको इस Article के माध्यम से दिया जायेगा।
information kya hai

दोस्तों information about सुनने में जितना सरल लग रहा है। इसके इतने ही प्रकार है। Information का मतलब हर क्षेत्र में अलग अलग होता है। Information कई प्रकार के होते है।

साधारण अर्थ में समझे तो किसी को कोई जानकारी बताना या सुनाना, या किसी माध्यम से उसके पास पहुँचाना ही Information कहलाता है।
कई महान व्यक्तियों ने Information को अलग-अलग प्रकार से व्यक्त किया।

एन बैल्किन के अनुसार — Information उसे कहा जाता हैं, जिसमें आकार को परिवर्तित करने की क्षमता होती है।

हाफमैन ने कहा — Information वक्तव्यों, तथ्यों अथवा आकृतियों का संकलन होती है।

जे बीकर का मानना है। - किसी विषय से सम्बंधित तथ्यों को ही Information कहते हैं।

Information ka matlab kya hai आसान शब्दों में समझे।

Information एक प्रकार का डेटा होता है। जिसे हमारे द्वारा समझने में और उपयोग करने के अनुरूप बनाया जाता है।
किसी कार्य को सुचारू रूप से करने के लिए हमें Information बहुत जरूरत होती है।

इनफार्मेशन किसी भी रूप में हो सकता है। इनफार्मेशन के द्वारा हमें आगे के प्लान और फैसले लेने में आसानी होती है।

Information कितना महत्वपूर्ण होता है इसका अंदाजा हम उदाहरण सहित समझते है।

मान लीजिये एक कंपनी में बहुत से Employee काम करते है। तो उनका Information एक डेटा के रूप में तैयार कर सकते है।

जैसे उनका नाम क्या है। कहा के रहने वाले है। वे कंपनी में क्या काम करते है। आदि का डेटा हमें Information बनाने के काम आता है।

दूसरे उदाहरण से समझे तो टाइम टेबल, मेरिट लिस्ट, रिपोर्ट कार्ड,,, सैलरी स्लिप, रिसिप्‍ट, रिपोर्ट इत्यादि। अलग प्रकार के डेटा है।
जिन्हें मिलकर एक Information तैयार किया गया है।

इस तरह से समझें , टेबल में छात्रों के नाम, उनके रोल नंबर और मार्क आदि अलग-अलग डेटा है इन्हें मिलाकर जो रिजल्ट तैयार किया गया है। उसे Information कहते है। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि Information kya hai?

Information Meaning in Hindi (Information in Hindi)

Information का हिंदी में अर्थ होता है “सूचना” या जानकारी सूचना' अंग्रेजी में (इनफार्मेशन) शब्द फॉर्मेटिंग अथवा forum शब्द से बना है। ये दोनों शब्द का मतलब सूचना के आकार व् स्वरूप प्रदान से संबंधित है।

Information (synonyms) के समावाची शब्द

  • Info
  • Data
  • Knowledge
  • Entropy
  • Fact
  • Advice
  • News
  • Details

Information Processing theory in hindi ( डेटा से Information बनाने की प्रक्रिया)

किसी भी Information के लिए हमें डेटा की जरूरत होती है। और हम अब बात करने वाले है। डेटा के इस्तेमाल से इनफार्मेशन बनाने तक की प्रक्रिया के बारे में।

इसके लिए हम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर से information की प्रक्रिया को समझते है। इसे हम Information Processing Model भी कह सकते है।

Input -

सबसे पहले इनफार्मेशन तैयार करने के लिए हमें सभी सटीक छोटे बड़े डेटा की जरुरत पड़ती है। मान लीजिये मार्कशीट हमारा इनफार्मेशन है तो इसके लिए हमें डेटा के रूप में हमें स्टूडेंट के नाम रोल नम्बर और उसके मार्क्स से संबंधित डेटा को एकत्रित करना पड़ेगा।

सभी प्रकार के डेटा को एकत्रित करने के बाद हमें कंप्यूटर में Input करना पड़ता है।

Processing-

जब हम डेटा को कंप्यूटर में इनपुट करते है तो कम्प्यूटर information के अनुकूल प्रोसेस करता है।

Output-

जब कंप्यूटर डेटा को यूजर या हमारे जरुरत के अनुकूल प्रोसेस कर लेता है तो हमें आउटपुट के माध्यम से Information को देता है। इस प्रक्रिया से Information हमारे समक्ष आता है।

Information की आवश्यकता क्यों पड़ती है।

हर किसी कार्य को करने के लिए हमें Information की जरुरत पड़ती है। Information की जरुरत हमें सामान्यतः किसी चीज़ को बेहतर बनाने के लिए पड़ती है।

इनफार्मेशन के जरिये हम किसी सटीक नतीजे पर आसानी से पहुंच सकने में आसानी होती है।

Information के जरिये हम छोटे-छोटे बदलाव को समझने में आसानी होती है।

किसी भी प्रणाली को समुचित रूप से व्यवस्थित करने में मदद मिलती है।

Difference Between Data and Information in Hindi (Information और Database में अंतर)

किसी भी Information को तैयार करने लिए हमें डेटा की जरुरत पड़ती है। जो विभिन्न सूचनाओं को प्रदर्शित करने में व्यक्त करती है। सामान्यतः हमें किसी इनफार्मेशन को व्यक्त करने के लिए डेटा की जरुरत पड़ती है।

बिना डेटा के इनफार्मेशन में हम कुछ प्रदर्शित नहीं कर सकते है।

किसी विषय के बारे में Information तैयार करने से पहले हमें उसके related सभी प्रकार के डेटा को इकठ्ठा करना पड़ता है। और डाटा को इस प्रकार से प्रोसेस किया या बनाया जाता है

कि यूजर को समझने में आसानी हो। और उस इनफार्मेशन का उपयोग कर करने में आसानी हो। इस प्रकार से तैयार किये गए जानकारी को सूचना (Information) कहा जाता है

Data vs Information अंतर

  • कंप्यूटर में जो कमांड हम इनपुट करते है। वह डाटा के रूप में होता है। जबकि कंप्यूटर हमें जो आउटपुट दिखाता है। वह इनफार्मेशन के रूप में होता है।
  • जो भी डेटा होता है उससे हमें किसी चीज़ के बारे में सभी जानकारी नहीं मिल पाती है जब तक डेटा को प्रोसेस न किया गया हो।
  • इनफार्मेशन को सभी छोटे-मोटे डेटा को लेकर तैयार किया गया होता है। जिससे हमें सटीक जानकारी मिल जाती है।
  • डेटा को तैयार जुटाने के लिए इनफार्मेशन की जरुरत नहीं पड़ती है लेकिन इनफार्मेशन बिना डेटा के प्रोसेस नहीं हो सकता है।
  • डेटा का अधिक महत्व नहीं होता। information का अधिक महत्व होता है।
  • डेटा रॉ मटेरियल है। इनफार्मेशन प्रोडक्ट है।
  • डेटा किसी चीज़ के बारे में व्यवस्थित विवरण नहीं होता है।
  • Information डेटा को प्रोसेस करके बनाया गया होता है। और यह डेटा का व्यवस्थित रूप होता है।

चार्ट के आधार पर तुलना

डेटा-

  • बिना प्रोसेस किये यूजर के उपयोगी नहीं होता है।
  • यह अलग-अलग रूप में हो सकता है टेक्स्ट, नंबर आदि।
  • यह information को प्रोसेस करने के काम आते है।
  • यह अव्यवस्थित होता है।
  • यह जल्दी उपयोग में नहीं लाया जा सकता।
  • इसमें इनफार्मेशन की जरुरत नहीं पड़ती है।

Information -

  • किसी चीज़ के बारे में पूरी जानकारी जिसे डेटा के प्रोसेस किया गया हो उसे Information कहा जाता है।
  • इसे पूरी तरह प्रोसेस किया गया होता है।
  • पूरी तरह जांच व्यवस्थित होता है।
  • User के जरूर के हिसाब से उपयोगी होता है
  • बिना डेटा के Information प्राप्त नहीं किया जा सकता है।

Conclusion-

दोस्तों आपने इस article के माध्यम से जाना Information kya hai (what is Information In hindi) के बारे में।

यहाँ पर Information क्या है, इनफार्मेशन से related सभी जानकारियों को बताया गया है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे आगे भी शेयर करें।

यहाँ पर Education से Related useful जानकारियाँ शेयर किया जाता हैं। ऐसे ही useful जानकारी के लिए बने रहिये हमारे साथ।
Read more

No comments:
Write comment

अपना महत्वपूर्ण सुझाव कमेंट में जरूर बताएं।